मदरसन सूमी के प्रवर्तकों ने 1,079 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची

Motherson Sumi Systems'' promoter sells stake worth Rs 1,079 crore

वाहन कलपुर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम्स के प्रवर्तक सम्वर्द्धन मदरसन इंटरनेशनल ने खुले बाजार सौदे के जरिये कंपनी की 1.37 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,079 करोड़ रुपये में बेच दी।

नयी दिल्ली। वाहन कलपुर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम्स के प्रवर्तक सम्वर्द्धन मदरसन इंटरनेशनल ने खुले बाजार सौदे के जरिये कंपनी की 1.37 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,079 करोड़ रुपये में बेच दी।

बंबई शेयर बाजार के थोक सौदा आंकड़ों के अनुसार प्रवर्तक ने कंपनी के 2.88 करोड़ शेयर बेचे, जो 1.37 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों की बिक्री 375.02 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर की गई। इस हिसाब से सौदों का मूल्य 1,079.68 करोड़ रुपये बैठता है। ये शेयर किसने खरीदे हैं इसका पता नहीं लग पाया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़