एनएजी ने जेट के कर्मचारियों के वेतन के लिए SBI से किया अनुरोध

nag-requests-sbi-from-salary-for-jet-employees

एनएजी के अध्यक्ष करण चोपड़ा ने ई-मेल में कहा कि हम आपसे तुरंत और मानवीय आधार पर एसबीआई को सभी कर्मचारियों को एक महीने का वेतन जारी करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध करते हैं।

मुंबई। जेट एयरवेज के पायलटों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेशनल एविएटर गिल्ड (एनएजी) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विमानन कंपनी को कर्ज देने वाले भारतीय स्टेट बैंक को सभी कर्मचारियों के वास्ते एक महीने का वेतन जारी करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री को भेजे एक ई-मेल में गिल्ड ने विमानन कंपनी के विमानों का पंजीकरण रद्द किये जाने से रोकने के लिए भी निर्देश जारी करने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज के पायलटों ने स्पाइसजेट अधिकारियों पर लगाया अपमान का आरोप

एनएजी के अध्यक्ष करण चोपड़ा ने ई-मेल में कहा कि हम आपसे तुरंत और मानवीय आधार पर एसबीआई को सभी कर्मचारियों को एक महीने का वेतन जारी करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध करते हैं। किंगफिशर एयरलाइन के ठप होने के बाद हम एक और मानवीय त्रासदी को दोहराते नहीं देखना चाहते। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़