नारायणमूर्ति इनफोसिस में कंपनी संचालन की कमियों को उठा सकते हैं

हैदराबाद। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति कंपनी में खराब संचालन व्यवस्था के सवाल को आगे भी उठा सकते हैं और इस मुद्दे को चेयरमैन नंदन निलेकणि के समक्ष रख सकते हैं। मूर्ति से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। इन्फोसिस के एक पूर्व अधिकारी ने कहा, ‘‘मैंने नारायणमूर्ति से बात की। उन्होंने कहा कि वह चुन नहीं रहेंगे।’’ यह पूर्व अधिकारी कंपनी संचालन के मामले में नारायणमूर्ति के साथ है।
बेंगलुरू की कंपनी ने इस बात से इन्कार किया कि इजरायल की पनाया कंपनी के अधिग्रहण के सौदे में किसी प्रकार की गड़बड़ी थी। साथ ही कंपनी ने अपने पूर्व वित्त अधिकारी को नौकरी छोड़ने को लेकर दी गयी राशि में भी कुछ गलत नहीं पाया है। नारायणमूर्ति इन दोनों मुद्दों पर सवाल उठाते रहे हैं और इन मामलों में पारदर्शिता की मांग करते रहे हैं। कंपनी के एक अन्य पूर्व अधिकारी ने भी कहा कि निदेशक मंडल से उम्मीद नहीं है कि वह सार्वजनिक रूप से गड़बड़ी की बात स्वीकार करे। अधिकारी ने नाम देने से मना किया। उसने कहा, ‘‘अगर निदेशक मंडल गड़बड़ी की बात स्वीकार करता है, कंपनी पर मुकदमे होंगे। इसीलिए उन्हें कंपनी के संरक्षण के लिये यह कहना होगा कि कोई गड़बड़ी नहीं है।
अन्य न्यूज़