NBCC ने जेपी इंफ्राटेक के लिए संशोधित बोली लगाई

nbcc-introduced-revised-bid-for-jp-infratech

ऋणदाताओं ने जेपी समूह की कंपनी के अधिग्रहण की दौड़ में शामिल एनबीसीसी और सुरक्षा समूह को अपनी बोली को और बेहतर करने को कहा था। सुरक्षा समूह अपनी संशोधित बोली जमा कर चुकी है।

नयी दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाली एनबीसीसी लिमिटेड ने कर्ज में फंसी जेपी इंफ्राटेक के अधिग्रहण एवं करीब 20,000 फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए बुधवार को संशोधित बोली प्रस्तुत की। ऋणदाताओं ने जेपी समूह की कंपनी के अधिग्रहण की दौड़ में शामिल एनबीसीसी और सुरक्षा समूह को अपनी बोली को और बेहतर करने को कहा था। सुरक्षा समूह अपनी संशोधित बोली जमा कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: हुंदै बिजली चालित वाहनों के लिए भारत में तलाश रही है संभावनाएं

हालांकि, एनबीसीसी और सुरक्षा समूह की संशोधित पेशकश की जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं हो सकी है। जेपी इंफ्राटेक के अंतरिम समाधान के लिये नियुक्त पेशेवर (आईआरपी) अनुज जैन ने शेयर बाजारों को जानकारी दी कि ऋणदाताओं की समिति की 26 अप्रैल को बैठक होनी है। सूत्रों ने बताया कि कर्जदाता अब इच्छुक खरीदारों की संशोधित बोलियों पर विचार करेंगे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़