नेपाल ने भारतीय कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया

Nepal Investment Summit 2024
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

नेपाल की राजधानी काठमांडू में 28-29 अप्रैल को होने वाले नेपाल निवेशक सम्मेलन से पहले भारतीय उद्योगों को उद्यम लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है। भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने कहा कि नेपाल भारतीय कंपनियों के लिए स्वाभाविक रूप से पसंदीदा निवेश स्थल है।

नयी दिल्ली। नेपाल ने भारतीय उद्यमों को वहां निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में 28-29 अप्रैल को होने वाले नेपाल निवेशक सम्मेलन से पहले भारतीय उद्योगों को उद्यम लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है। भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने कहा कि नेपाल भारतीय कंपनियों के लिए स्वाभाविक रूप से पसंदीदा निवेश स्थल है। 

इसे भी पढ़ें: मुनाफावसूली से बाजार रिकॉर्ड स्तर से फिसला, सेंसेक्स 793 अंक गिरा

नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन-2024 एक ऐसा अवसर है जहां निवेश और पुनर्निवेश योजनाओं पर चर्चा की जाएगी और बड़े व्यावसायिक विचारों को जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा। राजदूत ने बृहस्पतिवार को यहां उद्योग के साथ बैठक में कहा, “नेपाल कारोबारी प्रक्रियाओं को सरल बनाने और कंपनियों को हर संभव सहायता देने को प्रतिबद्ध है... हम भारतीय कंपनियों को नेपाल में नए अवसर तलाशने और उसकी औद्योगिक आकांक्षाओं का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़