निर्मला ने IPR प्रकोष्ठ के लिये प्रतीक चिन्ह पेश किया

[email protected] । Oct 19 2016 2:25PM

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईपीआर संवर्धन और प्रबंधन प्रकोष्ठ (सीआईपीएएम) का आज एक प्रतीक चिन्ह (लोगो) पेश किया।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईपीआर संवर्धन और प्रबंधन प्रकोष्ठ (सीआईपीएएम) का आज एक प्रतीक चिन्ह (लोगो) पेश किया। निर्मला ने इसे ‘महत्वकांक्षी कार्य’ बताया क्योंकि भारत की बौद्धिक संपदा संबंधी गतिविधियों में तेजी लाने की जरूरत है। यह लोगो राष्ट्रीय आईपीआर (बौद्धिक संपदा अधिकार) नीति का नारा- रचनात्मक भारत, नवोन्मेषी भारत, को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

इसे नेशनल इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन ने तैयार किया है। इस मौके पर डीआईपीपी सचिव रमेश अभिषेक ने कहा कि सीआईपीएम को कुशल तरीके से राष्ट्रीय आईपीआर नीति को क्रियान्वित करना है। उन्होंने कहा कि यह आईपीआर जागरूकता कार्यक्रम में समन्वय कर रहा है। राष्ट्रीय आईपीआर नीति के क्रियान्वयन को आगे बढ़ाने के लिये डीआईपीपी के अंतर्गत सीआईपीएएम का गठन किया गया है। सरकार ने राष्ट्रीय आईपीआर नीति को मई 2016 में मंजूरी दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़