नितिन गडकरी ने कहा, चीनी मिलें गन्ने से सीधे बनाएंगी इथेनाल

nitin-gadkari-said-sugar-mills-will-made-ethanal-directly-from-sugar-cane
[email protected] । Oct 9 2018 8:49PM

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री गडकरी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सडक, रिंग रोड और राष्ट्रीय जलमार्ग की आधारशिला रखने बस्ती गये थे।

गोरखपुर (उप्र)। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पड़ोस के बस्ती जिले में मंगलवार को कहा कि चीनी मिलें अब गन्ने से सीधे इथेनाल बनाएंगी, जो सुरक्षित ईंधन बनाने में इस्तेमाल होगा और इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। गडकरी ने कहा कि किसानो को ऐसी प्रौद्योगिकी उपलब्ध करायी जाएगी, जिससे बिजली और जैव ईंधन बनाया जा सकता है। सरकार ने गन्ने से सीधे इथेनाल बनाने को पहले ही मंजूरी दे दी है। अब वह दिन दूर नहीं, जब सड़क पर बस, ऑटो और मोटरसाइकिल इथेनाल से चलेंगी।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री गडकरी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सडक, रिंग रोड और राष्ट्रीय जलमार्ग की आधारशिला रखने बस्ती गये थे। बाद में दोनों सिद्धार्थनगर भी गये और वहां भी राष्ट्रीय राजमार्ग—730 सहित सड़कों की आधारशिला रखी। बस्ती में योगी ने कहा कि पुलिस विभाग में जल्द ही 50 हजार और भर्तियां की जाएंगी।

योगी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, आवास और मूलभूत सुविधाएं विकास के लिए आवश्यक हैं। हमारी सरकार इन क्षेत्रों में कार्य करने के लिए तैयार है लेकिन जनता की भागीदारी भी आवश्यक है। पिछले चार साल के दौरान केन्द्र सरकार देश में बड़े बदलाव लायी है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से अब तक एक लाख 20 हजार किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया है। तहसीलों को मुख्यालय से कम से कम दो लेन की सड़कों से जोड़ा गया है। अधिकांश हाईवे एक्सप्रेसवे में परिवर्तित किये जा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़