नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा होगी और भी पुख्ता, साइबर सुरक्षा के लिए टेक महिंद्रा से मिलाया हाथ

Noida International Airport
ANI

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) और आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा ने हवाई अड्डे के लिए एकीकृत नेटवर्क एवं सुरक्षा संचालन केंद्र (एनओसी-एसओसी) की स्थापना और संचालन के लिए साझेदारी की मंगलवार को घोषणा की।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) और आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा ने हवाई अड्डे के लिए एकीकृत नेटवर्क एवं सुरक्षा संचालन केंद्र (एनओसी-एसओसी) की स्थापना और संचालन के लिए साझेदारी की मंगलवार को घोषणा की। टेक महिंद्रा, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) के साथ मिलकर एक मजबूत एवं प्रक्रियाधारित परिवेश स्थापित करेगी। इसमें हवाई अड्डे के संचालन के केंद्र में साइबर सुरक्षा को रखा जाएगा ताकि शुरुआत से ही भरोसेमंद, सुरक्षित एवं विस्तार योग्य प्रौद्योगिकी आधारित ढांचा सुनिश्चित किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: भजनलाल शर्मा ने भाजपा के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से की मुलाकात, विकास की योजना पर हुई चर्चा

संयुक्त बयान के अनुसार, इस साझेदारी के तहत टेक महिंद्रा हवाई अड्डे के महत्वपूर्ण आईटी बुनियादी ढांचे के लिए नेटवर्क और सुरक्षा संचालन की चौबीसों घंटे निगरानी एवं प्रबंधन करेगी। इसमें एप्लिकेशन, डेटाबेस, नेटवर्क, सर्वर, स्टोरेज सिस्टम और संबंधित डिजिटल मंच की निगरानी शामिल होगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टोफ श्नेलमान ने कहा, ‘‘ एक नए हवाई अड्डे के तौर पर हमारे पास पहले दिन से ही अपने डिजिटल परिवेश में मजबूती, सुरक्षा तथा परिचालन उत्कृष्टता को समाहित करने का एक विशिष्ट अवसर है।

इसे भी पढ़ें: किसानों और गरीबों की आवाज, शिवपाल यादव ने पूर्व PM चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

टेक महिंद्रा के साथ हमारी साझेदारी एक मजबूत, भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क एवं साइबर सुरक्षा ढांचा तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम है, जो सुरक्षित, भरोसेमंद और निर्बाध हवाई अड्डा संचालन को समर्थन देगा।’’ नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत जेवर में बनाया जा रहा है। इसका निर्माण यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। हवाई अड्डे के पहले चरण में करीब 1,300 हेक्टेयर क्षेत्र शामिल है जिसमें एक रनवे तथा एक टर्मिनल भवन बनाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़