तेल कंपनियों ने दरें बढ़ाई; पेट्रोल, डीजल के दाम रिकार्ड ऊंचाई पर

Oil companies increased rates; Petrol, diesel at record highs
[email protected] । May 20 2018 1:03PM

पेट्रोल के दाम आज 76.24 रुपये प्रति लीटर की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। वहीं डीजल 67.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है जो इसका अब तक उच्चतम स्तर है।

नयी दिल्ली। पेट्रोल के दाम आज 76.24 रुपये प्रति लीटर की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। वहीं डीजल 67.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है जो इसका अब तक उच्चतम स्तर है। सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा दरें बढ़ाए जाने से पेट्रोल व डीजल के दाम में यह वृद्धि हुई है। उल्लेखनीय है इन कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेलों की कीमतों में चार हफ्ते से जारी तेजी का बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है। सार्वजनिक तेल कंपनियों द्वारा अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल के दाम आज 33 पैसे प्रति लीटर व डीजल के दाम 26 पैसे प्रति लीटर बढ़े। 

ये दरें स्थानीय बिक्री कर या वैट के हिसाब से राज्यवार अलग अलग होती हैं। दिल्ली में दाम सभी महानगरों तथा अधिकतर राज्य राजधानियों की तुलना में सबसे कम हैं। आज की वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले 14 सितंबर 2013 को यह 76.06 रुपये प्रति लीटर हुआ था। वहीं डीजल के दाम भी उच्चतम स्तर पर आ गए हैं। सार्वजनिक तेल कंपनियों ने कर्नाटक में चुनावी प्रक्रिया के दौरान 19 दिन के विराम के बाद 14 मई को कीमतों में दैनिक संशोधन को बहाल किया। इसके बाद से इनकी कीमत में लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी हुई है। बीते सप्ताह के दौरान कुल मिलाकर पेट्रोल के दाम 1.61 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम में 1.64 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। 

देश में पेट्रोल मुंबई में सबसे महंगा है जहां इसके दाम 84.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह पेट्रोल के दाम भोपाल में 81.83 रुपये प्रति लीटर, पटना में 81.73 रुपये, हैदराबाद में 80.76 रुपये व श्रीनगर में 80.35 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। अधिसूचना के अनुसार कोलकाता में पेट्रोल अब 78.91 रुपये व चेन्नई में 79.13 रुपये प्रति लीटर है। सबसे सस्ता पेट्रोल पणजी में 70.26 रुपये प्रति लीटर है। 

वहीं डीजल सबसे महंगा हैदराबाद में 73.45 रुपये प्रति लीटर है। जिन अन्य शहरों में यह 70 रुपये प्रति लीटर से अधिक महंगा है उनमें त्रिवेंद्रम (73.34 रुपये), रायपुर (72.96 रुपये), गांधीनगर (72.63 रुपये), भुवनेश्वर (72.43 रुपये), पटना (72.24 रुपये), जयपुर (71.97 रुपये), रांची (71.35 रुपये), भोपाल (71.12 रुपये) तथा श्रीनगर (70.96 रुपये) है। मुंबई में डीजल 71.94 रुपये प्रति लीटर , कोलकाता में 70.12 रुपये व चेन्नई में 71.32 रुपये प्रति तथा चेन्नई में 71.32 रुपये प्रति लीटर है। सबसे सस्ता डीजल अभी पोर्ट ब्लेयर में 63.35 रुपये प्रति लीटर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़