अपने वोटर कार्ड को जल्द कराएं आधार से लिंक नहीं तो हो जाएगी ये दिक्कत

once-linked-to-aadhaar-you-will-be-able-to-give-only-one-vote
निधि अविनाश । Feb 19 2020 6:32PM

चुनाव आयोग के इस प्रस्ताव पर कानून मंत्रालय ने भी सहमति दर्ज कर दी है। चुनाव आयोग के इस प्रस्ताव के अनुसार अब वोटर्स सिर्फ एक ही वोटर आईडी कार्ड से वोट दे सकेंगे और फर्जी आईडी कार्ड की पहचान की जा सकेगी। इसके लिए सरकार ने भी चुनाव आयोग को कानूनी पावर दे दी है।

नई दिल्ली। अगर आपके पास भी दो वोटर आईडी कार्ड है तो आपको कई मुसीबत झेलनी पड़ सकती है। बता दें कि वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके अनुसार दो वोटर आईडी कार्ड वालें वोटर्स की पहचान की जाएगी। चुनाव आयोग के इस प्रस्ताव पर कानून मंत्रालय ने भी सहमति दर्ज कर दी है। चुनाव आयोग के इस प्रस्ताव के अनुसार अब वोटर्स सिर्फ एक ही वोटर आईडी कार्ड से वोट दे सकेंगे और फर्जी आईडी कार्ड की पहचान की जा सकेगी। इसके लिए सरकार ने भी चुनाव आयोग को कानूनी पावर दे दी है। 

दो वोटर कार्ड वाले की कैसे होगी पहचान?

अगर आप कानपूर के निवासी है तो वहां के वोटर लिस्ट में आपका नाम होगा। फिर आप दिल्ली आ जाते है और दिल्ली के वोटर लिस्ट में भी आप अपना नाम ऐड करवा देते है और इससे आपके दो वोटर आईडी कार्ड बन जाते है-एक कानपूर का और दूसरा दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड। इससे दोनों जगहों पर आपका नाम वोटर लिस्ट में अंकित रहता है। लेकिन अब आधार से लिंक होते ही आपका नाम एक ही वोटर लिस्ट में रह जाएगा। यानि की आप सिर्फ एक जगह से ही अपना वोट दे पांएगे। 

चुनाव प्रक्रिया में हुआ सुधार

चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए चुनाव आयोग और मंत्रालय की मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक में यह तय हुआ कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक किया जाएगा साथ ही एक वोटर केवल एक जगह पर ही अपना वोट दे सकेगा। गौरतलब हैं कि चुनाव आयोग ने कानून मंत्रालय को अगस्त 2019 में वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वीकार कर लिया था। 

कैसे होगा वोटर कार्ड-आधार से लिंक

चुनाव आयोग के अुनसार फर्जी वोटरों पर रोक लगाने के लिए नए और पुराने कार्ड धारकों को अपना आधार नंबर देना जरूरी होगा। साथ ही अगर कोई नया वोटर कार्ड बनवाता है तो उसे भी अपना आधार नंबर बताना होगा। अगर आप पुराने वोटर कार्ड होल्डर हैं तो आपको अपना आधार नंबर लिंक कराना होगा और अगर आप ऐसा नहीं करते है तो जान लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया जाएगा। 

वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऐसे करे लिंक- 

वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कराने का ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है जिसके जरिए आप अपना वोटर कार्ड आधार से आसानी से लिंक कर सकते है। इसके लिए आप National Voters Service Portal यानि कि मतदाता सेवा पोर्टल पर जा सकते है। 

1-सबसे पहले अपना वोटर आईडी नंबर डालें।

2-अपनी डेमोग्राफिक जानकारी जैसे, नाम, जन्मतिथि डालें।

3-अपना आधार नंबर डालें।

4-एक ओटिपी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा।

5-ओटिपी डालें।

6- फिर आपको एक एकनोलेज्मेंट नंबर मिलेगा जिसकी मदद से आप आधार लिंक स्टेटस जान सकते हैं।

लिंक करने से पहले साथ में रखे ये सारे सामान

1-वोटर आईडी या EPIC नंबर

2-आधार नंबर

3-रजिस्टर मोबाइल नंबर

वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आप SMS का तरीका भी अपना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 66 या 51969 पर sms करना होगा।  

sms करने का यह है फॉर्मेट- ECILINK<SPACE><EPIC No.>< SPACE><आधार नंबर..> इससे भी आसान तरीका यह है कि आप अपने मोबाइल नंबर से 1950 पर कॉल कर आधार और वोटर आईडी जानकारी देकर लिंक करा सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़