ओरिएंट इलेक्ट्रिक का प्रीमियम पंखों की बिक्री बढ़ाने का लक्ष्य

Orient Electric''s goal to increase premium wings
[email protected] । Jan 16 2018 5:17PM

सी.के. बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट इलेक्ट्रिक को उम्मीद है कि अगले दो से तीन साल में उसकी पंखों की कुल बिक्री में 10% हिस्सेदारी मात्र प्रीमियम पंखों की होगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश खन्ना ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि 3,500 रुपये से ज्यादा कीमत वाले सुपर प्रीमियम पंखे हमारी पंखों की कुल बिक्री में 10% हिस्सेदारी रखेंगे।

नयी दिल्ली। सी.के. बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट इलेक्ट्रिक को उम्मीद है कि अगले दो से तीन साल में उसकी पंखों की कुल बिक्री में 10% हिस्सेदारी मात्र प्रीमियम पंखों की होगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश खन्ना ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि 3,500 रुपये से ज्यादा कीमत वाले सुपर प्रीमियम पंखे हमारी पंखों की कुल बिक्री में 10% हिस्सेदारी रखेंगे। हमें लगता है कि आने वाले समय में इस श्रेणी में तेजी से वृद्धि होगी। अभी यह छोटी श्रेणी है और कुल पंखों की बिक्री में दो से तीन प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है।’’

खन्ना ने कहा कि इस श्रेणी में कंपनी के कई मॉडल बाजार में है। उन्हें उम्मीद है कि ऐरो श्रृंखला बाजार को नए सिरे से परिभाषित करेगी और भविष्य की वृद्धि को तय करेगी। पिछले वित्तवर्ष में कंपनी ने 1,400 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। मौजूदा समय में कंपनी को अपनी कुल आय का 70% पंखों, 20% लाइटों और 10% टिकाऊ उपभोक्ता सामान से प्राप्त होता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़