ओटिस बेंगलुरू मेट्रो परियोजना के लिए मुहैया कराएगी लिफ्ट

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 24, 2020 4:57PM
ओटिस एलीवेटर कंपनी बेंगलुरू मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के लिए लिफ्ट मुहैया कराएगी। कंपनी ने सोमवार को कहा कि मेट्रो के लिए वह दूसरी पीढ़ी की 112लिफ्ट उपलब्ध कराएगी।
बेंगलुरू। ओटिस एलीवेटर कंपनी बेंगलुरू मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के लिए लिफ्ट मुहैया कराएगी। कंपनी ने सोमवार को कहा कि मेट्रो के लिए वह दूसरी पीढ़ी की 112लिफ्ट उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमेरिका में सूचीबद्ध यूनाइटेड टेक्नोलॉजीस कॉर्प यहां अपनी स्थानीय विनिर्माण इकाई से इन लिफ्ट की आपूर्ति करेगी।
इसे भी पढ़ें: जेब में नहीं है ATM कार्ड और तुरंत निकालने है पैसे, तो जानें यह तरीका
बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारत सरकार और कर्नाटक सरकार का संयुक्त उपक्रम है। बेंगलुरू मेट्रो का दूसरा चरण 2023 तक पूरा होना है।
इसे भी पढ़ें: SBI के प्रबंध निदेशक बने CS शेट्टी, तीन साल का होगा कार्यकाल
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़