SBI के प्रबंध निदेशक बने CS शेट्टी, तीन साल का होगा कार्यकाल

सरकार ने सोमवार को सी.एस. शेट्टी को तीन साल के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त कर दिया। एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शेट्टी को प्रबंध निदेशक बनाने संबंधी वित्तीय सेवा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। शेट्टी वर्तमान में एसबीआई के उप-प्रबंध निदेशक हैं।
नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को सी.एस. शेट्टी को तीन साल के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त कर दिया। एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शेट्टी को प्रबंध निदेशक बनाने संबंधी वित्तीय सेवा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। शेट्टी वर्तमान में एसबीआई के उप-प्रबंध निदेशक हैं।
इसे भी पढ़ें: SBI की अनोखी स्कीम, समय पर घर नहीं मिला तो बैंक वापस करेगा होम लोन की रकम
आदेश में कहा गया है कि शेट्टी की बैंक के एमडी के पद पर नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से तीन साल के लिए या फिर अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक होगी। उनके प्रदर्शन की समीक्षा के बाद इसे दो साल या अगले आदेश तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
