इसरो की लिथियम आयन बैटरी तकनीक में 130 से ज्यादा कंपनियों की रुचि

Over 130 firms show interest in ISRO lithium-ion battery tech
[email protected] । Jul 16 2018 6:49PM

घरेलू कंपनियों को लिथियम आयन बैटरी की तकनीक उद्योग जगत को हस्तांतरित करने की इसरो की पहल के तहत यहां विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने संभावित आवेदकों के लिए एक आवेदन - पूर्व सम्मेलन का आयोजन किया है।

तिरुवनंतपुरम। घरेलू कंपनियों को लिथियम आयन बैटरी की तकनीक उद्योग जगत को हस्तांतरित करने की इसरो की पहल के तहत यहां विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने संभावित आवेदकों के लिए एक आवेदन - पूर्व सम्मेलन का आयोजन किया है। वीएसएससी द्वारा विकसित इस तकनीक में 130 कंपनियों ने अपनी रुचि दिखायी है। वीएसएससी ने एक बयान में बताया कि इसरो ने इस संबंध में योग्यता आवेदन जून में मंगाए थे जिसमें 130 से अधिक कंपनियों ने अपनी रुचि दिखाई है।

मौजूदा सम्मेलन में इन कंपनियों के करीब 250 से भी अधिक शीर्ष तकनीकी अधिकारी शामिल हुए हैं। इस सम्मेलन में तकनीकी हस्तांतरण की विभिन्न प्रक्रियाओं पर विमर्श होगा साथ ही कंपनियों को उनकी प्रस्तावित योजनाएं लाने के लिए मदद की जाएगी। 

वीएसएससी के निदेशक एस. सोमनाथ ने कहा कि इसरो की स्थापित नीति है कि समाज के बड़े फायदे में काम आने वाली उसके द्वारा विकसित तकनीकों को घरेलू उद्योग को हस्तांतरित किया जाए। वीएसएससी ने लिथियम - आयन सेल का अंतरिक्ष कार्यक्रम में सफल उपयोग किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़