अप्रैल-जुलाई के बीच 700 नये विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक पंजीकृत

Over 700 new FPIs registered with Sebi in April-July
[email protected] । Sep 27 2017 5:09PM

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 के पहले चार महीने में 700 से ज्यादा नये विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) सेबी के पास पंजीकृत हुये हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 के पहले चार महीने में 700 से ज्यादा नये विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) सेबी के पास पंजीकृत हुये हैं। यह इस ओर इशारा करता है कि भारत अभी भी निवेश के लिहाज से आकर्षक स्थल है। पिछले वित्त वर्ष में 3,500 के करीब विदेश फोर्टफोलियो निवेशक सेबी के पास पंजीकृत हुये थे। सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, नियामकीय मंजूरी के बाद जुलाई 2017 के अंत में एफपीआई की संख्या बढ़कर 8,511 हो गयी है, जो कि मार्च अंत में 7,807 थी।

अप्रैल से जुलाई के बीच निवेशकों की संख्या में 704 अंक का इजाफा हुआ है। इसके अतिरिक्त, समीक्षा अवधि के दौरान विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। इसमें 84,000 करोड़ रुपये बांड बाजार और बाकी इक्विटी बाजार में लगाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़