कनॉट प्लेस में OYO वर्कप्लेस ने दूसरे सेंटर की शुरुआत की

oyo-workplace-launches-second-center-at-connaught-place
[email protected] । Sep 11 2019 5:55PM

आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो की अनुषंगी ओयो वर्कस्पेस ने बुधवार को कहा कि उसने कनॉट प्लेस में एक नये को वर्किंग केंद्र की शुरुआत की है। इस नये केंद्र की क्षमता 200 से अधिक सीट की है। ओयो ने जुलाई में इनोवेट के अधिग्रहण के साथ इस क्षेत्र में उतरने की घोषणा की थी। कंपनी का लक्ष्य 2019 के अंत तक केंद्रों की संख्या 50 करने तथा सीटों की क्षमता 35 हजार करने का है।

नयी दिल्ली। आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो की अनुषंगी ओयो वर्कस्पेस ने बुधवार को कहा कि उसने कनॉट प्लेस में एक नये को वर्किंग केंद्र की शुरुआत की है। इस नये केंद्र की क्षमता 200 से अधिक सीट की है। ओयो ने जुलाई में इनोवेट के अधिग्रहण के साथ इस क्षेत्र में उतरने की घोषणा की थी। कंपनी का लक्ष्य 2019 के अंत तक केंद्रों की संख्या 50 करने तथा सीटों की क्षमता 35 हजार करने का है।

इसे भी पढ़ें: OYO कमरों की संख्या के लिहाज से बनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी होटल श्रृंखला

कंपनी ने कहा कि दूसरे केंद्र की शुरुआत कनॉट प्लेस के रीगल भवन में की गयी है। कंपनी ने कहा कि शुरुआत के दिन ही केंद्र को यूलु बाइक्स और एयरबक्स इंडिया जैसे ब्रांडों से बुकिंग मिल चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़