पीएंडजी इंडिया महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों को देगी 500 करोड़ रुपये का समर्थन

P and G
Google Creative Commons.

घरेलू बाजार में एरियल, टाइड, व्हिस्पर, जिलेट, ओरल बी, हेड एंड शोल्डर्स और विक्स जैसे उत्पादों की बिक्री करने वाली पीएंडजी इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘इस पहल के तहत महिलाओंके नेतृत्व वाले व्यवसायोंका समर्थन करने के लिए कंपनी अब वर्ष 2025 तक 500 करोड़ रुपये का खर्च करेगी। इसमें 200 करोड़ की रुपये की वृद्धि की गई है।’’

नयी दिल्ली| दैनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों का समर्थन करने के लिए वर्ष 2025 तक 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी ने भारत में महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता को मजबूती देने के अपने प्रयासों के तहत मंगलवार को यह घोषणा की।

घरेलू बाजार में एरियल, टाइड, व्हिस्पर, जिलेट, ओरल बी, हेड एंड शोल्डर्स और विक्स जैसे उत्पादों की बिक्री करने वाली पीएंडजी इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘इस पहल के तहत महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों का समर्थन करने के लिए कंपनी अब वर्ष 2025 तक 500 करोड़ रुपये का खर्च करेगी। इसमें 200 करोड़ की रुपये की वृद्धि की गई है।’’

इससे पहले पीएनजी इंडिया ने 2021-25 के दौरान महिलाओं के स्वामित्व और नेतृत्व वाले व्यवसायों का समर्थन करने के लिए 300 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़