जुलाई में यात्री बाजार में वाहनों की घरेलू बिक्री 2.71 प्रतिशत गिरी

passenger-vehicle-sales-dip-in-july
[email protected] । Aug 10 2018 3:05PM

इस साल जुलाई महीने में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 2.71 प्रतिशत गिरकर 2,90,960 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने पिछले साल के समान महीने में घरेलू बाजार में 2,99,066 यात्री वाहन बेचे थे।

नयी दिल्ली। इस साल जुलाई महीने में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 2.71 प्रतिशत गिरकर 2,90,960 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने पिछले साल के समान महीने में घरेलू बाजार में 2,99,066 यात्री वाहन बेचे थे। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सिआम के आज जारी आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह के दौरान घरेलू बाजार में कारों की बिक्री पिछले साल के 1,92,845 इकाई की तुलना में मामूली गिरकर 1,91,979 इकाइयों पर आ गयी।

इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल के 10,49,478 इकाइयों की तुलना में 9.67 प्रतिशत बढ़कर 11,50,995 इकाइयों पर पहुंच गयी। दो पहिया वाहनों की कुल बिक्री भी 8.17 प्रतिशत बढ़कर 18,17,077 इकाइयों पर पहुंच गयी। इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 29.65 प्रतिशत बढ़कर 76,497 इकाई पर पहुंच गयी। विभिन्न श्रेणियों के सभी वाहनों की बिक्री इस दौरान 7.97 प्रतिशत बढ़ी और पिछले साल जुलाई के 20,79,204 इकाइयों की तुलना में 22,44,875 इकाइयों पर पहुंच गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़