SUV का क्रेज बरकरार! Utility Vehicles की डिमांड से Car Sales में 27% की शानदार बढ़त: SIAM

SIAM
प्रतिरूप फोटो
ANI

सियाम के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2025 में भारतीय ऑटो उद्योग ने मजबूत वृद्धि दर्ज की, जिसमें यात्री वाहनों की बिक्री 27% और दोपहिया वाहनों की बिक्री 39% बढ़ी, जो वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

यात्री वाहनों की थोक बिक्री यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर दिसंबर 2025 में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़ गई। उद्योग निकाय सियाम ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिसंबर 2025 में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 3,99,216 इकाई रही जो दिसंबर 2024 की 3,14,934 इकाई की तुलना में 26.8 प्रतिशत अधिक है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 11,05,565 इकाई के मुकाबले 39 प्रतिशत बढ़कर 15,41,036 इकाई हो गई।

इसे भी पढ़ें: Shaksgam Valley में चीनी निर्माण पर बढ़ा सियासी घमासान, कांग्रेस ने BJP और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की मुलाकात पर उठाए सवाल

तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री 61,924 इकाई रही जो दिसंबर 2024 की 52,733 इकाई की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। सियाम ने बिक्री के परिदृश्य पर कहा कि उद्योग 2025-26 की चौथी तिमाही में मजबूत गति के साथ प्रवेश कर रहा है क्योंकि 2025 के अंत में सभी वाहन खंडों में मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: Critical Minerals की जंग में America ने India को लिया अपने साथ, China की पकड़ अब ढीली होगी

तिमाही के दौरान थोक एवं खुदरा बिक्री की मात्रा में स्थिर वृद्धि की उम्मीद है। उद्योग जगत के एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘ भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर नजर रखते हुए, उद्योग को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 सकारात्मक वृद्धि के साथ समाप्त होगा। इसमें नीतिगत रूप से समर्थित कारक मजबूती से मौजूद रहेंगे जिससे हाल के वर्षों के मजबूत प्रदर्शन को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़