Real estate में 2014-17 के दौरान PE निवेश सालाना 36 प्रतिशत बढ़ा

PE investments in Indian real estate hit
[email protected] । Jul 12 2018 5:40PM

देश के रीयल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी (पीई) निवेश 2014-17 के दौरान सालाना औसतन 36 प्रतिशत बढ़ा है। संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक के अनुसार देश के रीयल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश 2014 में 2.5 अरब डॉलर था जो 2017 में बढ़कर 8.6 अरब डॉलर हो गया।

नयी दिल्ली। देश के रीयल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी (पीई) निवेश 2014-17 के दौरान सालाना औसतन 36 प्रतिशत बढ़ा है। संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक के अनुसार देश के रीयल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश 2014 में 2.5 अरब डॉलर था जो 2017 में बढ़कर 8.6 अरब डॉलर हो गया।

नाइट फ्रैंक ने कहा कि पीई निवेश औसतन 36 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ा है। 2014 में यह 2.5 अरब डॉलर या 17,200 करोड़ रुपये था , जो 2017 में 8.6 अरब डॉलर या 59,100 करोड़ रुपये हो गया। प्रत्येक सौदा औसत निवेश ढाई गुना बढ़ा है। 2011 में यह प्रति सौदा औसतन चार करोड़ डॉलर या 270 करोड़ रुपये था जो 2017 में 10.2 करोड़ डॉलर या 700 करोड़ रुपये हो गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़