भारत में दिख रही Apple iPhone 16 को लेकर लोगों ने दीवानगी, Blinkit CEO ने बताया अब तक बिके 300 यूनिट्स
एप्पल के कस्टमर्स दिल्ली और मुंबई में स्टोर्स के बाहर रात से ही खड़े दिखे। हालांकि हर व्यक्ति के लिए स्टोर पर जाकर लाइन लगाना संभव नहीं है। ना ही लोग घंटों का इंतजार कर सकते है। ऐसे में लोगों को राहत देते हुए ब्लिंकइट प्लेटफॉर्म पर भी एप्पल आईफोन 16 उपलब्ध है।
भारत में एप्पल आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया गया है। शुक्रवार से ही इसकी बिक्री दिल्ली, मुंबई के एप्पल शोरूम्स में होने लगी है। एप्पल ग्राहक कंपनी के दिल्ली और मुंबई के स्टोर्स के बाहर नए लॉन्च किए गए आईफोन को खरीदने के लिए लाइन लगाकर खड़े दिखे। इस दौरान ग्राहकों की लंबी लाइन देखने को मिली।
एप्पल के कस्टमर्स दिल्ली और मुंबई में स्टोर्स के बाहर रात से ही खड़े दिखे। हालांकि हर व्यक्ति के लिए स्टोर पर जाकर लाइन लगाना संभव नहीं है। ना ही लोग घंटों का इंतजार कर सकते है। ऐसे में लोगों को राहत देते हुए ब्लिंकइट प्लेटफॉर्म पर भी एप्पल आईफोन 16 उपलब्ध है। ये इसके अलावा बिगबास्केट जैसे इंस्टैंट ऐप पर भी उपलब्ध है, जिसकी इंस्टैंट डिलीवरी भी की जा रही है। ब्लिंकिट जो अपने ऐप पर उपलब्ध प्रोडक्ट्स की डिलीवरी 1 मिनट में करती है। ऐसी ही सर्विस बिग बास्केट ने भी हाल ही में शुरु की है।
खासतौर से ब्लिंकिट आईफोन की भारत भर में 300 डिलीवरी पूरी करने वाली है। ब्लिंकिट के सह-संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने एक्स पर एक पोस्ट में इसकी घोषणा की है। उन्होंने लिखा, "हमने सुबह 8 बजे से आईफोन की डिलीवरी शुरू कर दी है। हम कुछ ही मिनटों में 300 का आंकड़ा पार कर लेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "आज का दिन बहुत ही अजीब होने वाला है!"
एक एक्स यूजर ने टिप्पणी करते हुए पूछा कि क्या ईएमआई विकल्प उपलब्ध हैं, जिस पर ढींडसा ने जवाब दिया कि "ईएमआई विकल्प उपलब्ध हैं।" ब्लिंकिट ने नई आईफोन 16 सीरीज को दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु सहित चुनिंदा शहरों में बेस मॉडल के लिए 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। ढींडसा ने पिछले एक्स पोस्ट में इंस्टैंट डिलीवरी के लिए अधिकृत एप्पल रिटेलर यूनिकॉर्न स्टोर्स के साथ ब्लिंकिट की साझेदारी की घोषणा की थी। यह ब्लिंकिट का लगातार तीसरा वर्ष है जब वह लॉन्च के दिन आईफोन बेचने के लिए यूनिकॉर्न के साथ साझेदारी कर रही है।
भारत में नए आईफोन 16 सीरीज के सभी वेरिएंट की कीमतें
आईफोन 16
128GB: ₹79,900
256GB: ₹89,900
512GB: ₹1,09,900
आईफोन 16 प्लस
128GB: ₹89,900
256GB: ₹99,900
512GB: ₹1,19,900
आईफोन 16 प्रो
128GB: ₹1,19,900
256GB: ₹1,29,900
512GB: ₹1,49,900
1TB: ₹69,900
आईफोन 16 प्रो मैक्स
256GB: ₹1,44,900
512GB: ₹1,64,900
1TB: ₹1,84,900
अन्य न्यूज़