पेट्रोल 78 रुपये के पार, डीजल भी नई ऊंचाई पर

petrol-crosses-rs-78-diesel-at-new-heights
[email protected] । Aug 28 2018 8:38PM

पेट्रोल की कीमत आज दिल्ली में ढाई महीने में पहली बार 78 रुपये लीटर को पार कर गयी। वहीं डीजल का दाम नई ऊंचाई पर बना हुआ है।

नयी दिल्ली। पेट्रोल की कीमत आज दिल्ली में ढाई महीने में पहली बार 78 रुपये लीटर को पार कर गयी। वहीं डीजल का दाम नई ऊंचाई पर बना हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत 14 पैसे तथा डीजल 15 पैसे लीटर महंगा हुआ। इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 78 रुपये लीटर को पार कर गयी। तीन जून के बाद यह पहला मौका है जब पेट्रोल का दाम 78 रुपये के पार हुआ है। दिल्ली में अब पेट्रोल 78.05 रुपये लीटर पर पहुंच गया। वहीं मुंबई में यह 85.47 रुपये लीटर हो गया। 

राष्ट्रीय राजधानी में डीजल का दाम 69.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं मुंबई में यह 73.90 रुपये लीटर है। दिल्ली में अन्य महानगरों के मुकाबले ईंधन सबसे सस्ता है। इसका कारण बिक्री कर या मूल्य वर्द्धन कर (वैट) में कमी है। इससे पहले, 29 मई को डीजल का दाम 69.31 रुपये लीटर के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि पेट्रोल का दाम 29 मई के उच्चतम स्तर से कम है। उस समय यह 78.43 रुपये लीटर पर पहुंच गया था। 

अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 16 अगस्त को न्यूनतम स्तर पर चला गया था। उस समय से ईंधन के दाम बढ़ रहे हैं। घरेलू मुद्रा उस दिन कारोबार के दौरान 70.32 के रिकार्ड न्यूनतम स्तर तक चला गया था। पिछले 13 दिनों में पेट्रोल दिल्ली में 0.91 रुपये लीटर तथा डीजल 0.89 रुपये लीटर महंगा हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़