पेट्रोल, डीजल की कीमत काफी हद तक वैश्विक दरों के अनुरुप: इंडियन ऑयल

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 31 2018 8:26AM
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत ‘काफी हद तक’ अंतरराष्ट्रीय दरों के अनुरुप है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन संजीव सिंह ने आज यह बात कही
नयी दिल्ली। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत ‘काफी हद तक’ अंतरराष्ट्रीय दरों के अनुरुप है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन संजीव सिंह ने आज यह बात कही। सिंह ने यह बात यहां ईंधन की कीमतें तय करने में सरकार की दखलअंदाजी के आरोपों के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रतिदिन मानक अंतरराष्ट्रीय दरों के 15 दिन के औसत के आधार पर बदली जाती है।
उन्होंने कहा, ‘काफी हद तक हमारी कीमतें (ईंधन की) अंतरराष्ट्रीय उत्पाद कीमतों के अनुरुप ही हैं।’ उन्होंने यहां एक प्रेस वार्ता में विनियमन से बाहर ईंधन की कीमतों को तय करने में सरकार के हस्तक्षेप के सवाल के जवाब पर यह बात कही। यह प्रेस वार्ता इंडियन ऑयल के तिमाही परिणामों की घोषणा के बारे में आयोजित की गई थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़