पीएफसी को शेयरधारकों से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी मिली

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कारपोरेशन (पीएफसी) को निजी नियोजन आधार पर डिबेंचर्स जारी कर 65,000 करोड़ रुपये जुटाने को लेकर शेयरधारकों से मंजूरी मिल गयी है।
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कारपोरेशन (पीएफसी) को निजी नियोजन आधार पर डिबेंचर्स जारी कर 65,000 करोड़ रुपये जुटाने को लेकर शेयरधारकों से मंजूरी मिल गयी है। पीएफसी ने बुधवार को नियामकीय सूचना में कहा कि 11 सितंबर 2018 को सालाना आम बैठक में शेयरधारकों ने निजी नियोजन आधार पर घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डिबेंचर्स, बांड या ऋण प्रतिभूति जारी कर 65,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा शेयरधारकों ने पीएफसी ग्रीन एनर्जी लि. का पीएफसी के साथ विलय योजना को भी मंजूरी दी।
अन्य न्यूज़












