हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद दो सैन्यकर्मियों के बीमा दावों का पीएनबी ने किया शीघ्र निपटारा

PNB expedit

पीएनबी ने कुन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद सैन्य कर्मियों के एक-एक करोड़ रुपये के जीवन बीमा दावों का शीघ्र निपटारा कर दिया है। तमिलनाडु के कुन्नूर शहर के पास आठ दिसंबर को एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गयी थी।

नयी दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कुन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद दो सैन्य कर्मियों के एक-एक करोड़ रुपये के जीवन बीमा दावों का शीघ्र निपटारा कर दिया है। तमिलनाडु के कुन्नूर शहर के पास आठ दिसंबर को एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गयी थी।

इसे भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 'बिना टीसी दाखिले' के आदेश का किया विरोध, स्कूल शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पीएनबी ने इस हादसे में शहीद हुए पैरा कमांडो लांस नायक विवेक कुमार और पैरा कमांडो लांस नायक बी साई तेजा के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये के बीमा दावों का त्वरित निपटारा किया है। इन सैनिकों के वेतन खाते पीएनबी बैंक में थे।

इसे भी पढ़ें: अश्विन ने शास्त्री की एक प्रतिक्रिया को याद करते हुए कहा- लगा कि मुझे बीच भंवर में छोड़ दिया गया

पीएनबी बैंक ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति प्राप्त करने वाले 11 में दो सैन्य कर्मियों को पीएनबी रक्षक वेतन योजना के तहत कवर किया गया था। बैंक ने कहा, दोनों कर्मियों के बीमा दावों को पीएनबी अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से नामांकित व्यक्तियों को चेक सौंपकर बिना किसी देरी के तुरंत निपटाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़