पोंजी योजना: ईडी ने हरियाणा की कंपनी की 261 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की

ponzi-scheme-ed-attaches-rs-261-crore-assets-of-haryana-firm
[email protected] । Aug 17 2019 3:38PM

इनका कुल मूल्य 261 करोड़ रुपये है। ईडी ने कहा कि तेलंगाना पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उसने इस साल मार्च में मनी लौंड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दायर किया।

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के एक बहुस्तरीय विपणन समूह के खिलाफ मनी लौंड्रिंग मामले की जांच के संबंध में 261 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं। समूह के ऊपर पोंजी योजनाओं से निवेशकों को चूना लगाने का आरोप है। ईडी ने कहा कि हिसार स्थित कंपनी फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड, उसके दो निदेशकों राधेश्याम और बंशीलाल तथा उनके परिजनों एवं सहयोगियों की संपत्तियां कुर्क करने का प्राथमिक आदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें: अरुण जेटली अभी भी ICU में भर्ती, जानिए स्वास्थ्य में कितना हुआ सुधार

इन संपत्तियों में आवासीय जमीनें, कृषि योग्य जमीनें तथा घर आदि शामिल हैं। जिन 16 अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है, वे हिसार, आदमपुर, कुलम, दिल्ली और चंडीगढ़ में स्थित हैं। इनके अलावा 34 बैंक खातों में जमा 252 करोड़ रुपये को भी कुर्क किया गया है। इनका कुल मूल्य 261 करोड़ रुपये है। ईडी ने कहा कि तेलंगाना पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उसने इस साल मार्च में मनी लौंड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दायर किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़