Procter & Gamble लगाएगी कारखाने, गुजरात में 2,000 करोड़ के निवेश से होगी शुरुआत

industry
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

कंपनी ने बयान में कहा कि नया संयंत्र साणंद में 50,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैला है। यहां पीएंडजी के वैश्विक चिकित्सा उत्पादों का उत्पादन होगा। यह इकाई अगले कुछ साल में संचालित हो जाएगी और पीएंडजी का वैश्विक निर्यात केंद्र बनेगी। इससे पीएंडजी इंडिया दुनियाभर के अपने ग्राहकों के लिए उत्पाद भेजेगी।

नयी दिल्ली। दैनिक उपयोग के घरेलू उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी प्रॉक्टर एंड गैम्बल इंडिया (पीएंडजी इंडिया) 2,000 करोड़ रुपये का निवेश कर गुजरात में एक व्यक्तिगत चिकित्सा विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारत में पीएंडजी का नौवां संयंत्र होगा। यह कंपनी एरियल, ड्यूरासेल, जिलेट, हैड एंड शोल्डर्स, ओरल-बी, पैम्पर्स, पैंटीन, टाइड, विक्स और व्हिस्पर जैसे लोकप्रिय उत्पादों का विनिर्माण करती है।

कंपनी ने बयान में कहा कि नया संयंत्र साणंद में 50,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैला है। यहां पीएंडजी के वैश्विक चिकित्सा उत्पादों का उत्पादन होगा। बयान के अनुसार, “यह इकाई अगले कुछ साल में संचालित हो जाएगी और पीएंडजी का वैश्विक निर्यात केंद्र बनेगी। इससे पीएंडजी इंडिया दुनियाभर के अपने ग्राहकों के लिए उत्पाद भेजेगी।” कंपनी ने कहा कि इस संयंत्र के स्थापित होने से सैकड़ों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़