Ramakrishna Forgings को Vande Bharat ट्रेन के लिए 270 करोड़ रुपये का ठेका मिला

 Vande Bharat
प्रतिरूप फोटो
ANI

बयान के मुताबिक, इस ठेके में 32 ट्रेन सेट शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में 16 कोच हैं और आरकेएफएल कुल 1,024 बोगी फ्रेम बनाएगा। बयान में कहा गया कि 270 करोड़ रुपये के ठेके के तहत बीएचईएल टीआरएसएल गठजोड़ को आपूर्ति की जाएगी।

रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसे वंदे भारत ट्रेनों के बोगी फ्रेम की आपूर्ति के लिए 270 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। यह ठेका भेल के नेतृत्व वाले गठजोड़ से मिला है।

रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड (आरकेएफएल) ने बयान में कहा कि परियोजना के दायरे में वंदे भारत ट्रेन के शयनयान संस्करण के लिए बोगी फ्रेम का विकास और सत्यापन शामिल है।

बयान के मुताबिक, इस ठेके में 32 ट्रेन सेट शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में 16 कोच हैं और आरकेएफएल कुल 1,024 बोगी फ्रेम बनाएगा। बयान में कहा गया कि 270 करोड़ रुपये के ठेके के तहत बीएचईएल टीआरएसएल गठजोड़ को आपूर्ति की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़