RBI MPC Meeting August 2025 | आरबीआई ने रेपो दर को 5.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, महंगाई का अनुमान घटाया

RBI MPC
ANI
रेनू तिवारी । Aug 6 2025 10:25AM

आरबीआई एमपीसी बैठक अगस्त 2025: आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की वैश्विक आर्थिक स्थिति और भारत पर इसके संभावित प्रभाव पर टिप्पणी, विशेष रूप से भारत-अमेरिका व्यापार पर चल रहे गतिरोध के बीच जीडीपी विकास दृष्टिकोण पर मार्गदर्शन के लिए महत्वपूर्ण है।

आरबीआई एमपीसी बैठक अगस्त 2025: आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की वैश्विक आर्थिक स्थिति और भारत पर इसके संभावित प्रभाव पर टिप्पणी, विशेष रूप से भारत-अमेरिका व्यापार पर चल रहे गतिरोध के बीच जीडीपी विकास दृष्टिकोण पर मार्गदर्शन के लिए महत्वपूर्ण है।

 रेपो को 5.5 प्रतिशत पर कायम रखा 

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को मौजूदा परिस्थितियों पर गौर करते हुए प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 5.5 प्रतिशत पर कायम रखने का निर्णय किया। इसके साथ ही आरबीआई ने मौद्रिक नीति रुख को भी तटस्थ बनाये रखा है। इसका मतलब है कि केंद्रीय बैंक आर्थिक स्थिति के हिसाब से नीतिगत दर में समायोजन को लेकर लचीला बना रहेगा। रेपो वह ब्याज दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक अपनी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं।

खुदरा कर्ज पर ब्याज में बदलाव होने की संभावना नहीं  

रेपो दर के यथावत रहने से आवास, वाहन समेत अन्य खुदरा कर्ज पर ब्याज में बदलाव होने की संभावना नहीं है। इससे पहले, केंद्रीय बैंक इस साल फरवरी से अबतक रेपो दर में एक प्रतिशत की कटौती कर चुका है। इस साल जून की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती की गयी थी। वहीं फरवरी और अप्रैल की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25-0.25 प्रतिशत की कमी की गयी थी।

 वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा 

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘एमपीसी ने नीतिगत दर रेपो को 5.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का निर्णय किया है।’’ आरबीआई ने 2025-26 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। वहीं चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को घटाकर 3.1 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि पहले इसके 3.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था।

इसे भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst Update | उत्तराखंड का प्राचीन शिव मंदिर कल्प केदार मलबे में दबा, मंदिर की संरचना केदारनाथ धाम की तरह ही थी

मुद्रास्फीति परिदृश्य

CPI मुद्रास्फीति लगातार आठवें महीने घटकर जून में 77 महीनों के निचले स्तर 2.1% पर आ गई। यह मुख्य रूप से खाद्य मुद्रास्फीति में तीव्र गिरावट के कारण हुआ, जिसका कारण कृषि गतिविधियों में सुधार और आपूर्ति पक्ष के विभिन्न उपाय थे। खाद्य मुद्रास्फीति ने फरवरी 2019 के बाद पहली बार नकारात्मक अंक दर्ज किया, यह 0.2% नकारात्मक रही। सब्जियों और दालों में दोहरे अंकों की अपस्फीति ने जून में इस संकुचन को बढ़ावा दिया।

उच्च आवृत्ति मूल्य संकेतक फलों की कीमतों में जुलाई तक, यानी पिछले महीने भी, कम कीमतों की गति जारी रहने का संकेत देते हैं। 2025-26 के लिए मुद्रास्फीति परिदृश्य जून में अपेक्षा से अधिक सौम्य हो गया है। बड़े, अनुकूल आधार प्रभावों के साथ-साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून की स्थिर प्रगति, अच्छी खरीफ बुवाई, पर्याप्त जलाशय स्तर और खाद्य ग्रेड के पर्याप्त स्टॉक ने इस मंदी में योगदान दिया है।

हालांकि, सीपीआई मुद्रास्फीति इस वर्ष की चौथी तिमाही में और उसके बाद 4% से ऊपर जाने की संभावना है, क्योंकि कुछ महीने पहले हमारे द्वारा की गई नीतिगत कार्रवाइयों से प्रतिकूल आधार प्रभाव और मांग पक्ष कारक सामने आएंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़