आरकॉम ने ट्राई के फैसले का समर्थन किया

Reliance Communications welcomes TRAI decision
[email protected] । Sep 21 2017 9:56AM

ट्राई ने कल आईयूसी दर को 14 पैसे से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट कर दिया। नियामक ने यह भी कहा है कि एक जनवरी 2020 से इस शुल्क को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा।

नयी दिल्ली। दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने मोबाइल इंटरक्नेक्शन उपयोग शुल्क (आईयूसी) में कटौती के ट्राई के फैसले का स्वागत किया है। कंपनी ने कहा कि वायस काल निशुल्क होने के साथ ही नियामक के इस कदम से समान अवसर उपलब्ध होंगे। उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे पर रिलायंस कम्युनिकेशंस का रुख भारती एयरटेल व वोडाफोन जैसी बाकी पुरानी कंपनियों के विपरीत है जिन्होंने इस फैसले की आलोचना की है।

अनिल अंबानी के नियंत्रण वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस ने एक बयान में कहा है कि आईयूसी में कटौती में पहले ही तीन साल की देरी हो चुकी है। कंपनी ने कहा है, ‘वायस कालिंग निशुल्क होने के साथ, ट्राई के इस कदम से समान अवसर उपलब्ध होंगे।’ ट्राई ने कल आईयूसी दर को 14 पैसे से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट कर दिया।

 

नियामक ने यह भी कहा है कि एक जनवरी 2020 से इस शुल्क को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। नियामक के इस फैसले को लेकर खासा विवाद हो रहा है। भारती एयरटेल व वोडाफोन ने नियामक के फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि इसका फायदा केवल एक कंपनी को होगा जबकि दूरसंचार उद्योग की वित्तीय हालत और बिगड़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़