बंगाल की प्रस्तावित सिलिकन वैली में परियोजनाएं लगाएंगी जियो और इन्फोसिस

reliance-jio-and-infosys-to-set-up-projects-in-west-bengal
[email protected] । Aug 14 2018 12:48PM

पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां न्यू टाउन में सिलिकन वैली हब बनाने की घोषणा की है। प्रस्तावित सिलिकन वैली में रिलायंस जियो और इन्फोसिस जैसी कंपनियों ने परियोजनाएं लगाने का फैसला किया है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां न्यू टाउन में सिलिकन वैली हब बनाने की घोषणा की है। प्रस्तावित सिलिकन वैली में रिलायंस जियो और इन्फोसिस जैसी कंपनियों ने परियोजनाएं लगाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल सिलिकन वैली हब की आधारशिला रखी।

यह केंद्र 100 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल उद्योग और प्रौद्योगिकी अनुकूल राज्य है। यहां से बाहर जाने वाले उद्योगों की संख्या सबसे कम है। यहां परिचालन लागत भी काफी कम बैठती है।

राज्य के मुख्य सचिव मलय डे ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन में जो घोषणा की थी उसी के अनुरूप जियो हब में 40 एकड़ में डाटा सेंटर स्थापित करेगी। इस बीच, आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने कहा है कि उसने केंद्र में नए साफ्टवेयर विकास केंद्र का काम शुरू कर दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़