Reliance Jio ने IPL 2025 से पहले क्रिकेट फैंस के लिए की घोषणा, ऐसे मिल सकता है खास ऑफर

इस ऑफर के अनुसार, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर जियो अपने जियो सिम, जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर यूजर्स को 90 दिनों तक का मुफ्त जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन दे रहा है। यह ऑफर मौजूदा और नए दोनों जियो सिम यूजर्स के लिए होगा। इस ऑफर का लाभ उन यूजर्स को मिलेगा जो 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान का रिचार्ज करवाते है।
रिलायंस जियो ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही क्रिकेट के फैंस के लिए नई पेशकश की है जिससे फैंस खुश हो गए है। आईपीएल के आगामी सीजन से पहले रिलायंस जियो ने घोषणा की है कि फैंस के लिए जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री किया जा रहा है।
इस ऑफर के अनुसार, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर जियो अपने जियो सिम, जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर यूजर्स को 90 दिनों तक का मुफ्त जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन दे रहा है। यह ऑफर मौजूदा और नए दोनों जियो सिम यूजर्स के लिए होगा। इस ऑफर का लाभ उन यूजर्स को मिलेगा जो 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान का रिचार्ज करवाते है। जियो घरेलू यूजर्स के लिए जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर का 50 दिनों का फ्री ट्रायल दे रहा है।
ऐसे पाएं फ्री जियो हॉटस्टार एलिजिबिलिटी
ऑफर का लाभ उठाने के लिए, उपयोगकर्ताओं को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा।
- मौजूदा जियो सिम यूजर्स: 299 रुपये या उससे ज़्यादा के प्लान का रिचार्ज करते हैं तो उन्हें प्रतिदिन कम से कम 1.5GB डेटा मिलेगा
- नए जियो सिम यूजर्स: 299 रुपये या उससे ज़्यादा के प्लान के साथ नया जियो सिम लें और उसे एक्टिवेट करें।
ऐड-ऑन डेटा प्लान: 17 मार्च से पहले रिचार्ज करने वाले उपयोगकर्ता ₹100 का ऐड-ऑन पैक खरीदकर ऑफ़र पा सकते हैं।
इस ऑफर में मिलेगा ये
इस ऑफर के अंतर्गत यूजर्स आगामी क्रिकेट सीजन के हर मैच को टीवी और मोबाइल पर 4K रिज़ॉल्यूशन में देख सकते हैं। सब्सक्रिप्शन 22 मार्च, 2025 को एक्टिवेट हो जाएगा। वहीं जो यूजर्स 50 दिन का मुफ़्त जियोफ़ाइबर या जियोएयरफ़ाइबर ट्रायल लेते हैं उन्हें: यूज़र हाई-स्पीड इंटरनेट और होम एंटरटेनमेंट की सर्विस मिलेगी। इसमें यूजर्स को 800+ टीवी चैनल, 11+ OTT ऐप और अनलिमिटेड वाई-फाई शामिल हैं।
इतनी है ऑफर की वैधता
मुफ़्त जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन का लाभ उठाने के लिए, यूज़र 17 मार्च से 31 मार्च, 2025 के बीच 299 रुपये या उससे ज़्यादा के प्लान के साथ नया जियो सिम रिचार्ज या खरीद सकते हैं। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए 299 रुपये या उससे ज़्यादा के प्लान से रिचार्ज करना होगा।
अन्य न्यूज़