Jio Book Launch: रिलायंस लाई नई जियो बुक, जानें सबसे सस्ते लैपटॉप की कीमत और खूबियां

jio
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

पांच अगस्त 2023 से लोग रिलायंस डिजिटल से ऑनलाइन या उसकी दुकानों या अमेजन ऐप पर इसे खरीद पाएंगे। इस जियोबुक का वजन महज 990 ग्राम है जो पिछले साल आए जियो बुक से हल्का है, जिसका वजन 1.2 किलो का था।

रिलायंस जियो ने भारतीय ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन से कम कीमत पर एक नया लैपटॉप लेकर आया है। रियालंस जियो ने इस जियो बुक को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत महज 16,499 रुपये रखी गई है। इस नए लैपटॉप की बिक्री जनता के लिए 5 अगस्त से शुरू होगी। 

इस नए लैपटॉप को रिलायंस रिटेल ने जियो बुक नाम से मिनी नोटबुक के तौर पर जारी किया है, जिसको खरीदने के लिए ग्राहकों को 16,499 रुपये खर्च करना होगा, जिसमें 4जी सपोर्ट भी दिया गया है। इस नोटबुक में पहले की अपेक्षा अधिक बेहतर प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप को अमेजन शॉपिंग प्लैटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप से पहले जियो ने जून 2023 में जियो भारत वी2 लॉन्च किया था जो कि सबसे सस्ता 4जी फीचर फोन था। इस फोन की कीमत महज 999 रखी गई है जो कि सबसे सस्ता फोन है। 

कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में इसे ‘भारत की पहली लर्निंग बुक’ बताते हुए कहा कि पांच अगस्त 2023 से लोग रिलायंस डिजिटल से ऑनलाइन या उसकी दुकानों या अमेजन ऐप पर इसे खरीद पाएंगे। इस जियोबुक का वजन महज 990 ग्राम है जो पिछले साल आए जियो बुक से हल्का है, जिसका वजन 1.2 किलो का था। जियो बुक 2 में 4जी एलटीई और डुअल बैंड वाय-फाय से जुड़ने की सुविधा उपलब्ध है। इसकी स्क्रीन का आकार 11.6 इंच है। रिलायंस रिटेल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हमारी लगातार ये कोशिश रहती है कि हम आपके लिए कुछ ऐसा लाएं जो नया सीखने में मदद करे और जिंदगी को आसान बनाए। जियोबुक हर उम्र के लोगों के लिए बनी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जियोबुक सीखने के तरीके में एक क्रांतिक्रारी बदलाव होगा, लोगों के लिए विकास के नए तरीके लाएगी और आपको नए कौशल भी सिखाएगी।’’ इस महीने की शुरूआत में जियो ने जियो भारत फोन पेश किया था। इसकी कीमत 999 रुपये रखी गयी है।

ये है लैपटॉप की खूबियां

- रैम: 4GB LPDDR4

- ऑपरेटिंग सिस्टम: JioOS

- ऑलवेज-ऑन इंटरनेट 4G LTE और डुअल-बैंड Wi-Fi

- अल्ट्रा लाइट और कॉम्पैक्ट: 990 ग्राम

- मल्टी-टास्किंग और मल्टी विंडो सपोर्ट

- सपोर्ट वायरलेस स्कैनिंग और प्रिंटिंग

- 4जी एलटीई और डुअल बैंड वाय-फाय

- स्क्रीन साइज: 11.6 इंच

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़