रिलायंस ने दिल्ली में अपना पहला फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर 'रिलायंस सेंट्रो' खोला

Ambani
ANI

रिलायंस रिटेल ने रिलायंस सेंट्रो नाम से फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने दिल्ली के वसंत कुंज में अपना पहला सेंट्रो स्टोर खोला है। रिलायंस रिटेल ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि रिलायंस सेंट्रो के जरिये भारत में फैशन को लोकतांत्रिक बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

नयी दिल्ली। खुदरा कंपनी रिलायंस रिटेल ने ‘रिलायंस सेंट्रो’ नाम से फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने दिल्ली के वसंत कुंज में अपना पहला सेंट्रो स्टोर खोला है।

रिलायंस रिटेल ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि रिलायंस सेंट्रो के जरिये कंपनी भारत में फैशन को लोकतांत्रिक बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

इसे भी पढ़ें: चीन खुद को अलग-थलग महसूस करेगा, भारत के लिए अवसर बढ़े : अडाणी

कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य 300 से अधिक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के साथ परिधान, जूते, सौंदर्य, खेल से जुड़े कपड़े से लेकर लगेज तक की श्रेणियों में उपभोक्ताओं के साथ अपनी पहुंच को मजबूत करना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़