रिलायंस पावर को मार्च तिमाही में हुआ 3,558 करोड़ का घाटा

reliance-power-records-loss-of-rupee-3-558-crore-in-fourth-quarter

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने आठ जून को हुई बैठक में तिमाही परिणाम को मंजूरी दे दी। इसके अलावा निदेशक मंडल ने ऋण प्रतिभूतियां जारी कर पूंजी जुटाने को भी मंजूरी दे दी है।

नयी दिल्ली। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 3,558.51 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने रविवार को बीएसई को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में उसे 189.21 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

इसे भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिजिटल स्टोर 2023 तक हो जाएगी 50 लाख पार

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने आठ जून को हुई बैठक में तिमाही परिणाम को मंजूरी दे दी। इसके अलावा निदेशक मंडल ने ऋण प्रतिभूतियां जारी कर पूंजी जुटाने को भी मंजूरी दे दी है। पूरे वित्त वर्ष के आधार पर कंपनी को 2018-19 में 2,951.82 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2017-18 में उसे 840.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़