दिसंबर तिमाही में Reliance पावर का शुद्ध घाटा बढ़कर 291 करोड़ रुपये

Reliance Power
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 2,126.33 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 1,900.05 करोड़ रुपये रहा था।

रिलायंस पावर ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध घाटा बढ़कर 291.54 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका समेकित घाटा 97.22 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 2,126.33 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 1,900.05 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन अवधि में रिलायंस पावर की कुल आय 1,936.29 करोड़ रुपये हो गई जबकि दिसंबर 2021 की तिमाही में यह 1,858.93 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने बीती तिमाही में 178 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज चुकाया और इसका कर्ज एवं इक्विटी अनुपात 2.03 हो गया। रिलायंस पावर ने कहा कि उसकी हैसियत 11,219 करोड़ रुपये की है। इसके साथ ही उसने अपनी परिचालन क्षमता 5,945 मेगावाट होने की जानकारी भी दी है। रिलायंस पावर के निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में अशोक कुमार पाल को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने का फैसला किया गया। यह नियुक्ति 29 जनवरी से प्रभावी होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़