रिलायंस को ब्रिटेन की कंपनी का मिलेगा साथ, सरकार ने दी मंजूरी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 26 2018 4:14PM
रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटेन की प्रमुख ऊर्जा कंपनी बीपी के निको रिसोर्सेस में 10% हिस्सेदारी खरीद को सरकार ने मंजूरी दे दी है। कंपनी यह हिस्सेदारी बंगाल की खाड़ी
नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटेन की प्रमुख ऊर्जा कंपनी बीपी के निको रिसोर्सेस में 10% हिस्सेदारी खरीद को सरकार ने मंजूरी दे दी है। कंपनी यह हिस्सेदारी बंगाल की खाड़ी में एनईसी-25 गैस खोज ब्लॉक में खरीदेगी। तीसरी तिमाही के विश्लेषण में रिलायंस ने कहा, ‘रिलायंस और बीपी के निकोस की 10% हिस्सेदारी खरीदने को भारत सरकार ने अनुमति दे दी है।’
निको ने 2015 के मध्य में एनईसी-25 ब्लॉक से बाहर आने का निर्णय किया था। इसमें बाकी हिस्सेदारी अन्य हितधारकों के पास ही बनी हुई है। इस ब्लॉक का परिचालन रिलायंस के पास है और उसके पास 60% हिस्सेदारी है। जबकि बीपी के पास इसकी 30% हिस्सेदारी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़