खुदरा मुद्रास्फीति 6.1-6.3 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान
शोध एवं परामर्श कंपनी डन एंड ब्राडस्ट्रीट ने कहा है कि निकट भविष्य में चार प्रतिशत मुद्रास्फीति का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल जान पड़ता है।
शोध एवं परामर्श कंपनी डन एंड ब्राडस्ट्रीट ने कहा है कि निकट भविष्य में चार प्रतिशत मुद्रास्फीति का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल जान पड़ता है। इसका मुख्य कारण खाद्य एवं गैर-खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी है। वहीं अगस्त में इसके 6.1 से 6.3 प्रतिशत के दायरे में रहने की संभावना है। डन एंड ब्राडस्ट्रीट (डी एंड बी) की रिपोर्ट के अनुसार खरीफ फसलों विशेषकर धान एवं दलहन बुवाई का काम बड़े क्षेत्र पर हो चुका है लेकिन खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी अक्तूबर के बाद ही होने की संभावना है।
डी एंड बी के अनुसार इस साल अगस्त में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 4-4.42 प्रतिशत तथा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित यानी खुदरा मुद्रास्फीति 6.1 से 6.3 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान है। डन एंड ब्राडस्ट्रीट इंडिया के प्रमुख अर्थशास्त्री अरुण सिंह ने कहा, ‘‘उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के निकट भविष्य में 4.0 प्रतिशत पर आने की संभावना सीमित है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने तथा खाद्य एवं गैर-खाद्य वस्तुओं के दाम में तेजी से मुद्रास्फीतिक दबाव बने रहने की आशंका है।’’
अन्य न्यूज़