कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए सहकारी क्षेत्र में सुधार जरूरी: RBI निदेशक

revival-of-cooperative-must-for-improving-farm-sector-says-rbi-director-satish-marathe
[email protected] । Sep 17 2018 9:19AM

रिजर्व बैंक के निदेशक सतीश मराठे ने देश में सहकारी क्षेत्र को सुधारने की वकालत करते हुए कहा कि सिर्फ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा देने से ही किसानों की बदहाली दूर नहीं होगी।

नयी दिल्ली। रिजर्व बैंक के निदेशक सतीश मराठे ने देश में सहकारी क्षेत्र को सुधारने की वकालत करते हुए कहा कि सिर्फ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा देने से ही किसानों की बदहाली दूर नहीं होगी। मराठे ने यहां शनिवार को ‘ग्रामीण समृद्धि के लिए आवश्यक है सहकारी क्षेत्र में सुधार’ विषय पर दूसरा सोपानस्टेप विकास व्याख्यान में कहा कि सहकारी क्षेत्र खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बेहतर बनाने तथा किसानों को उत्पाद का उचित मूल्य मिलना सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘हम कृषि उत्पादों का महज 20 प्रतिशत ही प्रसंस्कृत कर पाते हैं जबकि विकसित देश और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश 80 प्रतिशत कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण करते हैं।’ उन्होंने कहा कि सिर्फ एमएसपी बढ़ाने से किसानों को फायदा नहीं होगा। हमें सहकारी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने, ग्रामीण सहकारिता को पुन: सक्रिय करने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि सहकार भारती के संरक्षक मराठे को पिछले ही महीने रिजर्व बैंक का अंशकालिक निदेशक बनाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़