राजस्थान में रोडवेज कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर

roadways-employees-in-rajasthan-on-strike-for-various-demands
[email protected] । Sep 17 2018 1:22PM

राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, रोडवेज मे नई भर्तियों सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर चले गए।

जयपुर। राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, रोडवेज मे नई भर्तियों सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर चले गए। रोडवेज कर्मियों की हड़ताल के कारण राजस्थान रोडवेज की लगभग 4,500 बसों का सोमवार को परिचालन नहीं हो रहा।

राजस्थान रोडवेज वर्कस यूनियन के महासचिव किशन सिंह राठौड़ ने पीटीआई— बताया कि रोडवेज के पास लगभग 1000 अनुबंधित बसों सहित कुल 4,716 बसें है। हड़ताल के कारण लगभग सभी बसें खड़ी हैं। फिलहाल हड़ताल एक दिन के लिए है, जो बढ़ाई भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि कल विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों की बैठक यातायात मंत्री युनूस खान के साथ हुई थी।

लेकिन बैठक असफल रही थी। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना, रोडवेज में नई भर्तियां और रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल करना है। राजस्थान रोडवेज की बसों में प्रतिदिन लगभग दस लाख लोग यात्रा करते है। हड़ताल के कारण यात्रा करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़