खरीफ फसल 2015 के लिए किसानों को 15,000 करोड़ का भुगतान

[email protected] । Aug 6 2016 4:47PM

सरकार ने बताया कि खरीफ 2015 (जून से अक्तूबर) सत्र के लिए विभिन्न फसल बीमा योजनाओं के तहत किसानों को 15,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

सरकार ने बताया कि खरीफ 2015 (जून से अक्तूबर) सत्र के लिए विभिन्न फसल बीमा योजनाओं के तहत किसानों को 15,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के अनुसार खरीफ 2015 के लिए फसल बीमा योजनाओं के तहत कुल 15,082.95 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान कर दिया गया है। खरीफ सत्र के दौरान बुवाई जून में शुरू होती है और कटाई का काम अक्तूबर से शुरू होता है।

आंकड़ों में आगे बताया गया है कि इससे पहले रबी 2014.15 (अक्तूबर से मार्च) के दौरान 2,962 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया गया है। रबी सत्र के दौरान फसल की बुवाई अक्तूबर के महीने में और कटाई मार्च में की जाती है। रबी सत्र 2015.16 के लिए अभी तक 643.06 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) पर अलग से दी गई जानकारी में उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों सहित सभी 16 बीमा कंपनियों तथा 11 निजी साधारण बीमा कंपनियों को इस योजना को लागू करने के लिए ‘सूचीबद्ध’ किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़