रुपया शुरूआती कारोबार में आठ पैसे कमजोर, 69.03 रुपये प्रति डॉलर

Rupee down 8 paise against dollar in early trade
[email protected] । Jul 6 2018 2:27PM

विदेशी बाजारों में डॉलर की तेजी तथा विदेशी मुद्रा की जारी निकासी के कारण आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरूआती कारोबार में आठ पैसे गिरकर 69.03 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। यह रुपये की लगातार तीसरे दिन की गिरावट है।

मुंबई। विदेशी बाजारों में डॉलर की तेजी तथा विदेशी मुद्रा की जारी निकासी के कारण आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरूआती कारोबार में आठ पैसे गिरकर 69.03 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। यह रुपये की लगातार तीसरे दिन की गिरावट है।

डीलरों का कहना है कि अमेरिकी मुद्रा की मांग तथा घरेलू शेयर बाजारों का गिरावट में खुलना रुपये की कमजोरी के मुख्य कारण हैं। चीन के आयात पर अमेरिका द्वारा आयात शुल्क लगाया जाना तय होने के कारण निवेशक पूरी तरह से व्यापार युद्ध शुरू होने की आशंका से ग्रसित हैं।

रुपया पिछले दिवस 21 पैसे गिरकर 68.95 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 159.37 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। इस बीच सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 42.34 अंक यानी 0.11 प्रतिशत कमजोर होकर 35,532.21 अंक पर रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़