घरेलू बाजार में जुलाई माह में कारों की बिक्री 9.62 प्रतिशत

[email protected] । Aug 10 2016 4:53PM

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री जुलाई माह में 9.62 प्रतिशत बढ़कर 1,77,604 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 1,62,022 इकाई थी। आज जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी।

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री जुलाई माह में 9.62 प्रतिशत बढ़कर 1,77,604 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 1,62,022 इकाई थी। सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा आज जारी आंकड़े के मुताबिक देश में मोटरसायकिल बिक्री जुलाई माह में 19.98 प्रतिशत बढ़कर 8,97,092 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने 8,08,332 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.52 प्रतिशत बढ़कर 14,76,340 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी महीने 13,00,457 इकाई थी।

सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई 2016 में आंशिक रूप से बढ़कर 51,853 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 51,795 इकाई थी। विभिन्न खंडों की कुल बिक्री जुलाई महीने में 13.22 प्रतिशत बढ़कर 18,33,976 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी महीने 16,19,771 इकाई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़