''वास्तविक भारत'' दिखाने के लिए सैमसंग ने देशव्यापी डिजिटल अभियान शुरू किया

samsung-launches-nationwide-digital-campaign-to-show-real-india

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह बात कही। सैमसंग इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी रंजीवजीत सिंह ने कहा कि कई विदेशियों के दिमाग में है कि ताज महल या गंगा नदी देश के एकमात्र पर्यटक आकर्षण स्थल है, खाने का मतलब सिर्फ मसाला है और मनोरंजन का अर्थ सिर्फ बॉलीवुड और क्रिकेट है।

नयी दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने देशव्यापी डिजिटल अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य वीडियो के माध्यम से युवाओं को वास्तविक भारत के दर्शन कराना और देश के बारे में बनी धारणाओं को तोड़ना है। 

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A10, A20 और A30 के दाम हुए कम, जानिए फीचर्स और नई कीमत

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह बात कही। सैमसंग इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी रंजीवजीत सिंह ने कहा कि कई विदेशियों के दिमाग में है कि ताज महल या गंगा नदी देश के एकमात्र पर्यटक आकर्षण स्थल है, खाने का मतलब सिर्फ मसाला है और मनोरंजन का अर्थ सिर्फ बॉलीवुड और क्रिकेट है। उन्होंने कहा कि इंडिया रेडी एक्शन अभियान के माध्यम में से हम युवाओं को वास्तविक भारत दिखाने और देश को लेकर जो धारणाएं बनी हुई उन्हें तोड़ने के अवसर देना चाहते हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़