संजय बंगा टाटा पावर-DDL के नये CEO होंगे, लेंगे प्रवीर सिन्हा का स्थान

Sanjay Banga to be new CEO of Tata Power-DDL
[email protected] । Apr 28 2018 8:55AM

टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन (टाटा पावर डीडीएल) ने संजय बंगा को कंपनी का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

नयी दिल्ली। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन (टाटा पावर डीडीएल) ने संजय बंगा को कंपनी का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में इसकी घोषणा की। वह प्रवीर सिन्हा का स्थान लेंगे। सिन्हा को टाटा पावर का सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति एक मई 2018 से प्रभाव में आएगी।

बंगा टाटा पावर-डीडीएल में जुलाई 2003 से कार्यरत हैं और वह उस संस्थापक टीम में शामिल थे जिसने खराब वित्तीय स्थिति वाली वितरण कंपनी को एक उम्दा कंपनी मं तब्दील किया। फिलहाल वह उपाध्यक्ष (बिजली प्रबंधन, अनुबंधन एवं व्यापार विकास) पद पर कार्यरत हैं। कंपनी के अनुसार एनटीपीसी से कैरिअर की शुरूआत करने वाले बंगा के पास बिजली क्षेत्र में काम करने का तीन दशक से अधिक का अनुभव है।

बंगा की नियुक्ति के बारे में प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि उनकी अगुवाई में टाटा पावर डीडीए सफलता की नई ऊंचाई पर पहुंचेगी।’ बंगा ने कहा, ‘टाटा पावर डीडीएल बिजली वितरण के क्षेत्र में सार्वजनिक-निजी भागीदारी का सबसे सफल उदाहरणों में से एक है जिसे पूरे देश में अपनाया जा सकता है।’ टाटा पावर डीडीएल दिल्ली सरकार और टाटा पावर की संयुक्त उद्यम है। कंपनी राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर और उत्तर पश्चिम क्षेत्रों में बिजली वितरण करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़