SBI के उप प्रबंध निदेशक पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता बने इंडियन ओवरसीज बैंक के MD, सीईओ

bank

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के उप प्रबंध निदेशक पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को इंडियन ओवरसीज बैंक का एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया है। बैंक ने कहा कि उनकी नियुक्ति सेवानिवृत्ति की उम्र (31 दिसंबर 2022) तक के लिये होगी।

नयी दिल्ली। इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को नया प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। आईओबी ने शेयर बाजार से कहा, सरकार ने अपनी अधिसूचना के अनुसार ... भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के उप प्रबंध निदेशक पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को इंडियन ओवरसीज बैंक का एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया है।

इसे भी पढ़ें: रघुराम राजन ने चेताया, कहा- कुछ भी मुफ्त नहीं मिलता, अतिरिक्त नोटों की छपाई की भी लागत है

बैंक ने कहा कि उनकी नियुक्ति सेवानिवृत्ति की उम्र (31 दिसंबर 2022) तक के लिये होगी अथवा आगे के आदेशों तक के लिये होगी। सेनगुप्ता (57) एसबीआई के कोलकाता सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक भी रह चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़