SBI, LIC हाउसिंग, मुत्थूट ने केरल को सस्ते ऋण की देने की पेशकश की

sbi-lic-housing-offer-concessional-home-loan-for-flood-affected-kerala
[email protected] । Sep 4 2018 10:27AM

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और मुत्थूट होम ने बाढ़ प्रभावित केरल के लोगों को उनके घरों की मरम्मत एवं पुनर्निमाण में मदद करने के लिए कम दरों पर ऋण देने की सोमवार को पेशकश की।

नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और मुत्थूट होम ने बाढ़ प्रभावित केरल के लोगों को उनके घरों की मरम्मत एवं पुनर्निमाण में मदद करने के लिए कम दरों पर ऋण देने की सोमवार को पेशकश की। एसबीआई ने कहा कि वह केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों को घरों की मरम्मत के लिए 8.45 प्रतिशत की दर से 10 लाख रुपये तक का विशेष सावधि ऋण देगा।

बैंक इसके लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं लेगा। यह पेशकश 30 नवंबर 2018 तक किये गये आवेदनों के लिए है। एलआईसी हाउसिंग ने 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर से 15 लाख रुपये तक के ऋण की पेशकश की है। यह 31 अक्तूबर तक वैध है। मुत्थूट ने भी 10 लाख रुपये तक के ऋण की पेशकश की है जिसके लिए 20 साल तक की भुगताव अवधि चुनी जा सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़