साइबर जोखिमों पर लगातार निगरानी रखें एक्सचेंजः सेबी

Sebi asks exchanges to keep vigil on cyber threats
[email protected] । Jul 29 2017 11:42AM

सेबी ने कहा है कि वह स्टाक एक्सचेंजों सहित देश के सभी बाजार संस्थानों में प्रौद्योगिकी व प्रणालियों की ​व्यापक समीक्षा करेगा ताकि बाजार को किसी भी तरह के साइबर जोखिमों वसे बचाया जा सके।

बाजार नियामक सेबी ने कहा है कि वह स्टाक एक्सचेंजों सहित देश के सभी बाजार संस्थानों में प्रौद्योगिकी व प्रणालियों की ​व्यापक समीक्षा करेगा ताकि बाजार को किसी भी तरह के साइबर जोखिमों व तकनीकी ग​ड़बड़ियों से बचाया जा सके। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रमुख अजय त्यागी ने इस बारे में आयोजित एक बैठक में एक्सचेंजों व अन्य संस्थानों से कहा कि वे दुनिया भर में साइबर जोखिमों पर करीबी निगाह रखें और जरूरी सुरक्षा उपायों पर गौर करें।

उल्लेखनीय है कि प्रमुख एक्सचेंज एनएसई में हाल ही में बड़ी तकनीकी गड़बड़ी हुई जिसके चलते इसमें कारोबार तीन घंटे से भी अधिक समय तक रोकना पड़ा। तकनीकी गड़बड़ी के बारे में एनएसई ने नियामक को सूचित किया कि आंतरिक आकलन के आधार पर उचित कदम उठाए जा रहे हैं जिनमें ‘रेस्पांस टाइम’ को और कम करना शामिल है। नियामक ने बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘यह जोर दिया गया कि साइबर हमले सहित किसी भी तरह के तकनीकी मुद्दे की सावधानी से तुरंत सूचना सीईआरटी इन व सेबी सहित अन्य उचित एजेंसियों को दी जाए।’ बैठक के दौरान सेबी ने साइबर जोखिमों व हमलों सहित अन्य तकनीकी मामलों से जुड़ी सूचना साझा करने की महत्ता पर जोर दिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़