सेबी की नए कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति की योजना

Sebi plans to recruit new executive directors
[email protected] । Jun 28 2017 3:41PM

भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) अपने नियामकीय कामकाज के अधिक प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन के लिए दो कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति की योजना बना रहा है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) अपने नियामकीय कामकाज के अधिक प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन के लिए दो कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति की योजना बना रहा है। सेबी की वेबसाइट के अनुसार फिलहाल उसके कार्यकारी निदेशकों की संख्या छह है। ये हैं- पीके नागपाल, जे. रंगानायाकुलू, एस. रविंद्रन, एसवी मुरली धर राव, एसके मोहंती और अनंत बरुआ। बाजार नियामक ने कार्यकारी निदेशक के पद के लिए सामान्य और विधि श्रेणी में आवेदन आमंत्रित किए हैं।

ये नियुक्तियां प्रतिनियुक्ति या अनुबंध के आधार पर शुरुआत में तीन साल के लिए की जाएंगी। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास प्रतिभूति बाजार की समस्याओं से निपटने का 20 साल का अनुभव या विशेष ज्ञान और कानून का अनुभव मसलन कारपोरेट और प्रतिभूतियां, वित्त, अर्थशास्त्र तथा लेखा का अनुभव होना चाहिए। सेबी ने सार्वजनिक सूचना में कहा है कि इस पद के लिए सात जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़