यूक्रेन संकट के कारण भारतीय शेयर बाजार लुढका, सेंसेक्स 870 अंक गिरा

sensex

यूक्रेन संकट के कारण सेंसेक्स 870 अंक गिरा है। इससे पहले शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 अंक या 2.44 प्रतिशत चढ़कर 55,858.52 पर बंद हुआ था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 410.45 अंक या 2.53 प्रतिशत बढ़कर 16,658.40 पर पहुंच गया था। ब्रेंट क्रूड वायदा पांच फीसदी की तेजी के साथ 99.61 डॉलर प्रति बैरल पर था।

मुंबई। रूस-यूक्रेन संकट गहराने के बीच निवेशकों की कमजोर भावनाओं के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 870 अंक गिरकर 55,000 के स्तर से नीचे आ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 869.33 अंक या 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,989.19 पर था।

इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने अपने वित्तीय साक्षरता अभियानों के असर का पता लगाने की कवायद शुरू की

इसी तरह एनएसई निफ्टी 233.80 अंक या 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,424.60 पर आ गया। सेंसेक्स में पावरग्रिड, टाटा स्टील और सन फार्मा को छोड़कर सभी शेयर लाल निशान में थे। इससे पहले शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 अंक या 2.44 प्रतिशत चढ़कर 55,858.52 पर बंद हुआ था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 410.45 अंक या 2.53 प्रतिशत बढ़कर 16,658.40 पर पहुंच गया था। ब्रेंट क्रूड वायदा पांच फीसदी की तेजी के साथ 99.61 डॉलर प्रति बैरल पर था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़